
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की, जब उन्होंने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को नाजायज गांजे और मोटरसाइकिल की बदली हुई नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी धौरहरा बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान की गई।
पुलिस ने जब अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने मोटरसाइकिल देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। अभियुक्तों से पूछताछ में यह सामने आया कि उनका नाम राजेश यादव (ग्राम पितांबरपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़) और जय हिंद यादव उर्फ सचिन यादव (ग्राम पितांबरपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़) है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से 2 किलोग्राम 776 ग्राम नाजायज गांजा और एक बदली हुई नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



