WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरसामान्य

मुकेश जी का जन्मदिन वृक्षारोपण और गौसेवा के साथ मनाया

मुकेश जी का जन्मदिन वृक्षारोपण और गौसेवा के साथ मनाया

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम करजौली स्थित संत सरजू दास गौशाला एवं उपवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मुकेश जी का जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और गौसेवा के संकल्प के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जगदीश प्रसाद गुप्त ने किया। यह छठवीं बार था जब यहां वृक्षारोपण और गौमाता की सेवा के साथ विशेष अवसर मनाया गया। इस मौके पर आम का पौधा लगाया गया और गौमाता को गुड़, चना व केला खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

जन्मदिन के इस कार्यक्रम में संत सरजू दास गौशाला एवं उपवन के सदस्य रामदास गुप्त, सूरज कुमार मद्धेशिया, अश्वनी जी, धर्मेंद्र कुमार, झगड़ू प्रसाद, आशा देवी, कमला देवी और पार्वती देवी मौजूद रहे।

20250815_154304

जगदीश प्रसाद गुप्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, सालगिरह और पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण करें, गौमाता की सेवा करें और संत सरजू दास जी के दर्शन-पूजन का लाभ उठाएं।

ग्राम करजौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित मिनी स्टेडियम, मनरेगा से बना पोखरा, गौशाला, उपवन, सोलर प्लांट, वन विभाग की पौधों की नर्सरी और बड़ी पानी की टंकी इसे जल्द ही आकर्षक पर्यटन स्थल बना रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक आस्था का आनंद एक साथ ले सकेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट — अजीत पटेल, जनपद मऊ
समाचार तक

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0