मण्डलायुक्त ने 500 लगा कर किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण,
मण्डलायुक्त और मुख्य विकाश अधिकारी ने 500 लगा कर किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण,
जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के गांव सभा खडगिलिया के राजस्व गांव टिपकाबाद में अमृत सरोवर योजना के तहत मंडला आयुक्त मनीष चौहान व मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया इस प्रकार पूरे तालाब के किनारे किनारे गांव सभा के लोग एवं अन्य सम्मानित लोगों ने लगभग 500 पेड़ लगाए गए इस गांव सभा में 2000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस मौके पर पूर्व प्रमुख राम प्रकाश यादव प्रधान प्रतिनिधि अलंकार यादव चंद्रभूषण यादव वीरेंद्र तिवारी ओम प्रकाश यादव आदि लोगों ने वृक्ष रोपण किया इस प्रकार गांव सभा जमालपुर में भी 1500 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि अप्पू यादव सचिव हरकेश राम जेई सत्यनारायण गुप्ता तथा राम ध्यान चौहान शिवपूजन चौहान छविराज यादव महेंद्र प्रजापति अदालत प्रजापति सहित गांव के सैकड़ो लोगों ने लगभग 200 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया|


रिपोर्ट- रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ



