मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला: चार स्वास्थ्य केंद्रों पर 148 मरीजों की जांच, डॉक्टरों ने किया इलाज और दी स्वास्थ्य सलाह
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला: चार स्वास्थ्य केंद्रों पर 148 मरीजों की जांच, डॉक्टरों ने किया इलाज और दी स्वास्थ्य सलाह

जनपद मऊ | मोहम्मदाबाद गोहना:
प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न रोगों की जांच के साथ मुफ्त उपचार की सुविधा का लाभ उठाया।
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। जानकारी के अनुसार, चारों केंद्रों पर कुल 148 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें अधिकतर सर्दी, खांसी, जुकाम और बरसात में फैलने वाली बीमारियों से ग्रसित थे। बच्चों में गैस्ट्रो और डायरिया के लक्षण भी व्यापक रूप से देखे गए।
साफ-सफाई पर दिया गया विशेष जोर
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रामबदन स्वयं मौके पर पहुंचे और मरीजों को बरसात के मौसम में सावधानी बरतने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “घरों के आसपास जलजमाव की स्थिति न बनने दें। यदि कहीं गड्ढों में पानी भरा हो, तो उसे साफ करें। मच्छरों की वृद्धि से संक्रामक रोग तेजी से फैलते हैं, इसलिए सफाई जरूरी है।”
चिकित्सकों की टीम रही मौजूद
इस अवसर पर डॉ. जावेद अहमद, डॉ. संजय चौहान, डॉ. मोहम्मद शारिक के साथ फार्मासिस्ट सूबेदार सरोज, सरोज यादव, एनम और स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे और स्वास्थ्य मेले को सफल बनाया।
ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय रहते इलाज भी मुहैया कराते हैं।
रिपोर्ट: अजीत पटेल
समाचार तक, जिला ब्यूरो – जनपद मऊ



