
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहाना)
_______________
गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लाक के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को किया इस स्वास्थ्य मेले में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर बृजलाल तथा डॉ धर्मेंद्र के नेतृत्व में अस्पताल पर 70 मरीज का परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई इसी प्रकार क रहा समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा अलग-अलग 103 मरीज का परीक्षण का उन्हें दवा दी इस प्रकार कुल 173 मरीज का लगाए गए स्वास्थ्य मेले में परीक्षण कर दबा दिया गया स्वास्थ्य वीर के मौके पर डॉक्टर बृजलाल ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण खास तौर से गैस्ट्रो डायरिया नन्हे मुन्ने बच्चों में तथा बड़े लोगों में शुगर ब्लड प्रेशर थायराइड जैसी बीमारियां हो रही है इनकी जांच कर दवा दी गई और इनको सलाह दी गई की स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें नन्हे मुन्ने बच्चों को वह ORS लिक्विड बराबर दें जिससे शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं होगी और समय-समय पर चिकित्सकों से इलाज भी कारण मौसम में बदलाव हो रहा है अभी धूप तो अभी गर्मी तथा होने वाले बारिश को देखते हुए गंदा पानी किसी गड्ढे में इकट्ठा न होने दे जिससे तमाम संक्रामक रोग फैलेंगे इसके लिए आपको स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना होगा इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुमार यादव सरोज यादव रितेश कुमार सत्येंद्र कुमार रीसा समेत एएनएम स्टाफ नर्स स्वास्थ्य वीर में मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



