न बालिग किशोरी को लेकर भागा युवक परिजनों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार,
अपरहण करने का लगाया आरोप मामला बार थाना अंतर्गत बसतगुवां

बार / ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना बार अंतर्गत ग्राम बसतगुवां निवासी रामप्रसाद पुत्र सूके कुशवाहा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि विगत 9 तारिक को उसके घर दस्टोन का कार्यक्रम था कि समय करीब 9.30 बजे कुआं को पूजने के लिये प्रार्थी व उसकी पुत्री रानी उम्र 17 वर्ष प्रार्थी के परिवारजन व मुहल्ले के व्यक्ति कुआं पर गये थे जब कुआं पूजने का कार्यक्रम हो रहा था आरोप लगाया कि उसी के गांव का खिलान तनय दुर्गा कुशवाहा आया और प्रार्थी की पुत्री रानी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले अपहरण कर ले गया पूजा होने के उपरांत जब प्रार्थी की पुत्री रानी दिखाई नहीं तो प्रार्थी ने कुआं पर व आस पास खोज बीन की लेकिन पुत्री का पता नही चला जानकारी करने पर रास्ते में प्रार्थी को सन्तराम तनय सूके व हरीराम तनय निर्मान जो पठाघाट चैक डेम से वापिस आ रहे थे, उन्होंने बताया कि तुम्हारी लडकी रानी को खिलान ले जा रहा था, प्रार्थी को शक है कि प्रार्थी पुत्री का अपहरण कराने में जितेन्द्र सोनू पुत्रगण अर्जुन, जगत सिंह तनय मोहनलाल कुशवाहा, मोहित साहू तनय हरीराम रविन्द्र तनय दुर्गा मुलायम तनय दुर्गा ने पूर्ण सहयोग है। प्रार्थी की नावालिग पुत्री के साथ उक्त लोग कोई घटनाकारित कर सकते है प्रार्थी की पुत्री को जान का खतरा है। खिलान के घर उलाहना देने गया तो खिलान के परिवारजन ने प्रार्थी को बुरी-बुरी गालियां दी। प्रार्थी ने बताया की अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही की और न कार्यवाही की जिस कारण उसने जिलाधिकारी का दरबाजा खटखटाया और मांग की है कि रिपोर्ट दर्ज करवाकर उक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
- रिपोर्ट- आर के पटेल
- ललितपुर
- #samachartak



