नाबालिग से घिनौना कृत्य करने वाले युवक पर हुई कार्यवाही
पिता की तहरीर पर थाना मड़ावरा पुलिस ने मामले को किया पंजीकृत

मड़ावरा (ललितपुर)
कस्वा मड़ावरा में एक ऐसा अनैतिक कार्य का मामला सामने आया है जिसको पढ़कर आप दंग रह जाएंगे- व्यक्ति की मानसिकता किस हद तक पहुंच सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कस्बा मड़ावरा निवासी ने मड़ावरा थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि प्रार्थी का पुत्र जिसकी उम्र तकरीबन 17 बर्ष है और पीड़ित शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है। पीड़ित ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र शाम को देर घर लौटा तो प्रार्थी ने देर घर आने का कारण पूंछा तो प्रार्थी के पुत्र ने सहमे-सहमे व घबराते हुए उसके साथ जो घिनौना कृत्य का घटनाक्रम उसने अपने पिता को बताया। बताया कि कस्बा मड़ावरा का ही निवासी तकरीबन 23 बर्षीय जबरदस्ती डरा धमका कर किले के पास सामुदायिक केंद्र में ले गया। उसने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए।इसी के साथ पूर्व में भी वह कई बार जबरदस्ती अनैतिक संबंध बनाये है। घिनौना व अनैतिक कृत्य करने वाला युवक धार्मिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जिसकी तस्वीरे शोशल मीडिया में वायरल है। बता दे कि थाना मड़ावरा पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा / ललितपुर
#SamacharTak



