नैन्सी बाथरी को अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान से किया सम्मानित
सामाजिक, कार्यो संबंधी उपलब्धियों हेतु प्राप्त हुआ सम्मान
ललितपुर
_______________
उत्तर प्रदेश के ललितपुर की कु. नैन्सी बाथरी को उनके द्वारा किए गए सामाजिक, जनसेवा, एवं शैक्षणिक उल्लेखनीय कार्यों हेतु इंदौर म.प्र. की समाजिक संस्था राष्ट्रीय मानव समाज सेवा संस्था एवं वी.के. फिल्म मुम्बई द्वारा राष्ट्रीय भारत रत्न अवॉर्ड 2024 से फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता श्री रजामुराद एवं संस्था अध्यक्ष अकांक्षा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। नैन्सी बाथरी द्वारा विगत वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। बाथरी द्वारा रक्तदान, पर्यावरण, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में समाजिक कार्य किए जाते रहे हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद मित्रों एवं शुभचिन्तको द्वारा नैन्सी बाथरी को बधाईयों का ताता लग गया, नैन्सी बाथरी द्वारा सम्मान के लिए, मानव समाज सेवा संस्थान एवं अध्यक्ष अकांक्षा सिंह का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



