
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय नगर पंचायत में स्थित दो स्थानों पर हो रही रामलीला को देखने हेतु भक्तों की भीड़ जमी रही विजय स्तंभ चौक स्थित श्री लक्ष्मण रामलीला सेवा समिति द्वारा शुक्रवार रात्रि रावण अत्याचार के लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया इसी प्रकार राजगद्दी मैदान स्थित श्री कृष्णा रामलीला सेवा समिति द्वारा शुक्रवार प्रथम दिन इंद्र का दरबार एवं नारद मोह का मंचन कलाकारों ने किया जहां भक्तों द्वारा इस लीला को देखकर भाव विभोर हो गए और भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इस मौके पर श्री लक्ष्मण रामलीला सेवा समिति के पदाधिकारी अजय गुप्ता अंजनी गुप्ता सुदामा यादव सूरज गुप्ता शशांक त्रिपाठी तथा श्री कृष्णा रामलीला सेवा समिति राजगद्दी के मैदान में हो रहे लीला के मंचन के दौरान आरती में उपस्थित संजीव कुमार उपाध्याय जितेंद्र मल्होत्रा लालजी वर्मा श्याम जी वर्मा श्याम जी जायसवाल आज लोगों का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



