बानपुर (ललितपुर)
कस्बा में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला का मंचन कस्बे के किले मैदान में शारदीय नवरात्रि मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी किया जा रहा है । जिसमें रामलीला के प्रथम दिवस पर श्री नारद मुनि की लीला का मंचन किया गया। कस्बा बानपुर की रामलीला का इतिहास 106 वर्ष पुराना है ।सर्वप्रथम रामलीला श्री बजरंगढ़ मंदिर के अधिकारी श्री गंगादास जी एवं महंत श्री जमुना दास जी ने प्रारंभ कि थी। इसके बाद से अब तक प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि से प्रारंभ होकर दशहरे तक रामलीला का मंचन किया जाता है। गुरूवार को प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन के साथ श्री नारद मोह की लीला का आयोजन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि जब नारद को अपनी तपस्या का अभिमान हुआ। तब भगवान विष्णु ने उनके अभिमान को चूर करने के लिए माया रची और उन्हें वानर का रूप प्रदान किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित, जयकिशोर श्रीवास्तव,भागीरथ झाँ, राकेश नामदेव, ध्रुवपाल सिंह गहरवार, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, विज्जन सोनी, चंचल गहरवार, निरपेन्द्र सिसौदिया, मनोज नामदेव, लखन चौरसिया अमित राजौजिया, यश प्रताप सोलंकी, दयाशंकर सोनी, रुपांश नामदेव मौजूद रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



