
महराजगंज
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम बेलवा खुर्द में आज शुक्रवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मल्लू चौधरी के आवास पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित हो करके बड़ी संख्या में आए ग्रामीण और सम्मानित और नागरिकों से मुलाकात की।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चौपाल में उपस्थित लोगों को कुशल क्षेम
जाना और उनकी समस्याएं को गहराई से सुनाने के बाद उनके संधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किए।
उन्होंने ने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता,पदाधिकारी और विधायक त्रिपाठी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह अपनी समस्याओं को लेकर आश्वासत है क्योंकि विधायक लागतार क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहते है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण ने बिजली, सड़क,से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को विधायक के समाने रखा । विधायक ने सभी समस्याओं की गंभीरता से लेते हुए कहा कि विकास के कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी, और प्रशासन से मिलकर इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराया जाएगा।
विधायक ऋषि त्रिपाठी का यह जन चौपाल कार्यकम क्षेत्रीय जनता के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर सामने आया हैं। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रहा है।

रिपोर्ट–ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



