
मऊ
______________________
मऊ में नदवासराय विद्युत स्टेशन से बिजली फाल्ट होने के वजह से सैकड़ो गांव की विद्युत लगभग 30 घंटे से बाधित है । विद्युत आपूर्ति मेन लाइन में फाल्ट होने के कारण बुधवार की सुबह से बृहस्पतिवार को 3 तक विद्युत अभी नहीं सही की गई। विभागीय कर्मचारियों के द्वारा फाल्ट को ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे बिजली बहाल नहीं हो सकी है।
30घंटे से बिजली न रहने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। उमश भरी गर्मी में रातभर बिजली ना रहने के कारण लोगो इस गर्मी और उमस में हाल बेहाल हो गया। बिजली न रहने से लोगों के घरों में टंकियां में पानी नहीं पहुंच सका। जिससे उनके दिनचर्या के कार्य में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही नकलुप आदि बंद रहने से खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है। सुबह लोगो को मोटर समरसेबल आदि ना चलने के कारण पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों के द्वारा फाल्ट को ठीक नहीं किया जा सका है।

एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे मिल रही है। लेकिन हाल यह है कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में ही 30 घंटे से बिजली गायब है। बिजली न होने से ग्रामीणों का हाल बेहाल है। अब ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऊर्जा मंत्री एक ही शर्मा के क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे प्रदेश में बिजली की क्या स्थिति होगी। नदवा सराय विद्युत उपकेंद्र से अक्सर अघोषित बिजली की कटौती की जाती है जिससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीण परेशान रहते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत किया परंतु बिजली की समस्या दूर नहीं की जा सकी। लगभग 30 घंटे से बिजली न आने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं ग्रामीण कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में बिजली ना के बराबर मिल रही है। और यही कारण रहा कि लोकसभा चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। और यही स्थिति रही तो विधानसभा चुनाव में भी हारेगी।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



