
मोहम्मदाबाद गोहना वलीदपुर नगर पंचायत द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना – घोसी मार्ग पर कूड़ा डंप किया जा रहा है। तथा कूड़े में प्रतिदिन आग लगा दी जा रही है। और आग से निकलने वाले धुआ से राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं। तथा सड़क किनारे अगल-बगल खेती करने वाले किसान परेशान है। नगर पंचायत में कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया गया।
आलोक व रणवीर ने बताया कि सड़क किनारे डंप कूड़े से काफी परेशानी होती है नगर पंचायत में कई बार बोला गया लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष व नगर पंचायत के कर्मी इसका ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब ऐसे में सड़क किनारे खेतों में गेहूं बोया गया है। वह सुख गया है। अगर एक भी आग की चिंगारी खेत में गई तो लाखों का फसल नुकसान हो जाएगा। कई मीना की मेहनत के बाद फसल अब तैयार हुई है लेकिन नगर पंचायत के लापरवाही से लाखों की फसल नुकसान हो सकती है।
रामप्रवेश व बृजेश का कहना है कि सड़क पर डंप कूड़े से कभी-कभी इतना धुआं होता है कि आगे कुछ दिखाई नहीं देता है हालात ऐसे होते हैं कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने की तरफ बढ़ रही है लेकिन वलितपुर नगर पंचायत पूरे नगर पंचायत का कूड़ा मुख्य सड़क पर लाकर डंप कर कूड़े में आग लगा दे रही है। यह नगर पंचायत की घोर लापरवाही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। कूड़ा नगर पंचायत से तो निकलता है लेकिन कहां जाकर डंप किया जाता यह मेरे जानकारी में नहीं है। कूड़ा दम करने के लिए नगर पंचायत में कोई जमीन अलाट नहीं किया गया है। जिसके वजह से कूड़ा सड़क किनारे ही फेंका जाता है। कूड़े के लिए जमीन मिलने के बाद यह समस्या दूर की जाएगी।इस बाबत ईओ अर्जुन ने बताया कि कूड़े में आग लगने की जानकारी मिली हैं नगर पंचायत द्बारा नहीं लगाई गई है। मौके पर नगर पंचायत कर्मियों को भेज कर आग बुझायी जा रही हैं।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ़- जनपद मऊ
samachartak.co.in



