WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरविद्युत

नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में विशेष जनकल्याणकारी शिविर आयोजित

नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में विशेष जनकल्याणकारी शिविर आयोजित

मऊ

नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को एक विशेष जनकल्याणकारी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा और सप्लाई इंस्पेक्टर जय नारायण यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 160 लोगों ने भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस शिविर का उद्देश्य आमजन को केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लोगों को इनसे जोड़ना था। शिविर में दो योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया—पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और फैमिली आई कार्ड योजना।

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा नागरिकों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने हेतु सब्सिडी दी जाती है। इससे न केवल बिजली बिल में कमी आती है, बल्कि अतिरिक्त बिजली का विभाग द्वारा क्रय भी किया जाता है।

20250815_154304

वहीं, फैमिली आई कार्ड योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें खाद्यान्न के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, छात्रवृत्ति, पेंशन, आवास जैसी कई सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। शिविर में 18 पात्र लाभार्थियों के फैमिली कार्ड बनाए गए।

शिविर में स्थानीय कोटेदारों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया में भी मदद की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।

कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि नागरिकों को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिले तो वे सरकारी योजनाओं से पूरा लाभ उठा सकते हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0