
निचलौल/महराजगंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसुता और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही बरती है।
इसी कारण महिला व गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद स्टाफ और डॉक्टर सनसनी छा गई। आरती देवी पत्नी सुरेन्द्र भारती निवाशी बारोहिया आरती अपने मैके रुदै्ली थी वही से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार रात 8 बजे लाया गया। महिला के पेट में जुड़वा बच्चे थे एक शिशु होने के बाद महिला को झटका आया । आरती की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव में दौरान महिला डॉक्टर बाहर घूम रही थी और बेटी की जान चली गई अगर समय से डॉक्टरों ने इलाज़ किया होता तो बेटी सहित दो बच्चे सही सलामत बच जाते। परिजनों का आरोप है कि
चिकित्सको ने गर्भवती और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है।
इस संबंध मे अधीक्षक डी एन का कहना है कि बाद में बात करते हैं फिर वही इस सम्बन्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि अगर लापरवाही बरती गई है तो डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।इसकी जांच कराई जा रही है।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



