
निचलौल (महराजगंज)
थाना क्षेत्र के ठूठीबारी मार्ग स्थित हनुमानगंज नहर पुल के पास से बृहस्पतिवार को आबकारी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 20.96 ग्राम स्मैक और विदेशी रकम के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर ली । टीम गिरफ्तार युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। टीम के इस कारवाई से आस पास के लोगों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक स्मैक लेकर ठूठीबाड़ी की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए वह एसएसबी और पुलिस को सूचना देते हुए मार्ग का घेराबंदी कर दिया । इसी बीच एक संदिग्ध बाइक सवार युवक ठूठीबारी की ओर जाता दिखाई दिया । जिसे रोककर जांच की गई । तो बाइक सवार युवक के पास से 20.96 ग्राम स्मैक के साथ ही कई मोबाइल सिम और इजिप्त देश के मुद्रा बरामद हुई। युवक ने पूछताछ के अपना नाम दिलबहार आलम निवासी धनेवा धनेई थाना सदर कोतवाली बताया है । युवक ने आगे बताया कि वह स्मैक को परतावल से लेकर ठूठीबाड़ी एक शख्स को देने जा रहा था । वही इस संबंध में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

रिपोर्ट–ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज



