WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

निजी लेन-देन के विवाद को नौकरी से जोड़कर साजिश, पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

निजी लेन-देन के विवाद को नौकरी से जोड़कर साजिश, पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

ललितपुर,

जनपद ललितपुर के एक स्वास्थ्यकर्मी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके निजी लेन-देन के विवाद को साजिशन उसकी नौकरी और सरकारी धनराशि से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसने एक व्यक्ति से व्यक्तिगत जरूरत पर धन उधार लिया था और सुरक्षा के तौर पर बराबर रकम के चेक भी दिए थे। बाद में उसने पूरी उधारी चुका दी, जिसके एवज में विपक्षी ने स्वयं चेक वापस कर दिए थे।
पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद विपक्षी ने व्याज के नाम पर ऑनलाइन लगातार रकम की मांग की और जब वह अतिरिक्त भुगतान करने में असमर्थ रहा तो उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराई गईं। यहाँ तक कि जिलाधिकारी ललितपुर को शिकायत पत्र भेजकर यह दर्शाने की कोशिश की गई कि पीड़ित ने अपनी नौकरी से जुड़े धन का दुरुपयोग किया है।
पीड़ित का कहना है कि विपक्षी द्वारा नौकरी से हटवाने जैसी धमकियां दी जा रही हैं और बेबुनियाद समाचार भी कुछ माध्यमों से प्रकाशित करवाए गए, जिससे उसकी छवि धूमिल हो और प्रशासनिक कार्यवाही हो सके।
पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने स्पष्ट किया कि पूरा मामला सिर्फ निजी लेन-देन का है, जिसे अतिरिक्त धन ऐंठने के लिए उसकी सेवा और सरकारी नौकरी से जबरन जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उसने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने और झूठे आरोपों से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

20250815_154304

रिपोर्ट – राजू कुशवाहा के साथ लक्ष्मण सिंह गौर
समाचार तक – बेबाक खबर बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0