ललितपुर
नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले सप्ताह नगर के विभिन्न बाजारों में जाकर मनमाने तरीके से किए गए दुकानदारों के चालान को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निमियाबली 2016 जो वर्ष 2019 में गजट कराकर अस्तित्व में लाई गई थी लेकिन व्यापारियों के भारी विरोध के कारण जिले में प्रभावी नहीं हो पाई थी। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा इसी विषय को लेकर विभिन्न बाजारों में नगर पालिका परिषद की टीम ने व्यापारियों के दुकानों के सामने रखे सामान, कूड़ा नाली, साफ न करने का बहाना लेकर हजारों रुपए के चालान मनमाने तरीके से किए गए हैं। जो अनुचित एवं गलत है इसी विषय को लेकर व्यापारियों में भयंकर रोस व्याप्त है क्योंकि दुकान के बाहर रखा सामान अपशिष्ट की सीमा में नहीं माना जाता है। संगठन ने नगर पालिका परिषद के द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने की बात की जाती है व्यापार मंडल ने हमेशा मांग की है कि स्टेशन से मवेशी बाजार तक दोनों तरफ दुकानों के बाहर पानी बा धूप बचाव के लिए दुकान के बाहर 4 फट की चद्दर बिना पिलर के लगाने की स्वीकृति दी जाए। 2 वर्ष पहले तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने मौखिक रूप से स्वीकृति दी थी। व्यापारियों की मांग है कि लिखित रूप में स्वीकृति दें या नगर पालिका परिषद द्वारा एक ही पेंट कलर के चद्दर लगाए जाएं। जिससे बाजार में सुंदरता भी आएगी
संगठन ने यह भी मांग की मेन रोड एवं गलियों में अन्ना जानवर एवं कुत्तों का झुंड खड़ा रहता है। बरसात में जिसके कारण बहुत गंदगी फैलती है तथा आवागमन में लोगों पर हमला भी कर देते जानबर हैं गंदगी के कारण बीमारी भी नगर में फैल रही है। जिसकी व्यवस्था शासन की मंशा के अनुसार की जाए। उक्त मांगों को स्वीकृत करके दुकानदारों किए गए चलानो को निरस्त किया जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मनीष सडैय़ा, जिला अध्यक्ष सुरेश बड़ेरा, जिला वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरवांस, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग मंच कमलेश सराफ, प्रांतीय मंत्री अजीत खजुरिया, प्रांतीय संगठन मंत्री राहुल गुप्ता, प्रांतीय युवा मंत्री अजय सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर, डॉ संजीव कडक़ी, नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार, नगर महामंत्री समित समैया, नगर संयोजक मंगू पहलवान, जिला युवा अध्यक्ष विशाल सराफ, नगर युवा अध्यक्ष संजय जैन रिंकू
जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी, विजय जैन कॉफी हाउस, अब्बू मुच्छाल, प्रवीण जैन नीलकमल ,अरविंद जैन साडूमल, विनोद घी, संजीव नायक, संजीव खरे, रितेश राठौर, राहुल पंसारी, विपिन हिरावल, रविंद्र मुनमुन, प्रवीण सिंघई, ललित दीपक, पंकज टडैय़ा, भागचंद जैन, अरुण जायसवाल, मनोज कामरेड, अनिल बाबा, महावीर कामरा, सौरभ सेरबास , विपिन रोड़ा, सचिन जैन, विवेक मड़वैया, आकाश गुप्ता अनिल सीमा, मुरारी सोनी, मनोज शिवहरे, जगदीश कुशवाहा आदि के हस्ताक्षर बताए गये।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



