WEBSTORY
अपराधकार्यवाहीन्यायालयपुलिसप्रसासन

नशेड़ी दुष्कर्मी के विरूद्व गौसेवक ने कराया मुकदमा दर्ज

शराब के नशे में जानवरों को बनाता था हवस का शिकार

 

तालबेहट

 रात को शराब के नशे में सडक़ों पर विचरण करते गौवंश के बछड़ो को हवस का शिकार बनाने बाले एक दुष्कर्मी नशेड़ी का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद गौसेवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

20250815_154304

कस्बा के चौबयाना निवासी गौसेवक संदेश चतुर्वेदी पुत्र रामनरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से गौ- सेवा का कार्य करते हैं। मुझे विडियो एवं सूचनाओं के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि कस्बा के गंज निवासी रामसेवक पुत्र राजाराम प्रजापति निवासी रात्रि में शराब का सेवन कर गलियों में विचरण करने वाले गौवंश से दुष्कर्म करता है। जिसके कई विडियो नागरिकों द्वारा बनाई गई है तथा पूर्व में उक्त व्यक्ति इन्हीं हरकतों के चलते पिट चुका है। फिर भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस ने गौसेवक की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0