नव-निर्मित श्रीमति रामकली देवी इंटर कॉलेज मड़ावरा में पहली बार स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां,
श्रीमति रामकली देवी इंटर कॉलेज मड़ावरा में स्वतंत्रता दिवस का पहला भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

मड़ावरा (ललितपुर)
मड़ावरा कस्बे के नव-निर्मित श्रीमति रामकली देवी इंटर कॉलेज में 15 अगस्त, भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पहली बार बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। ध्वजारोहण से लेकर प्रभात फेरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, पूरे कस्बे में देशभक्ति का रंग छा गया।

सुबह सबसे पहले विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य महेश चंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रीय गान की गूंज ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। तत्पश्चात कस्बे में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। तिरंगा लहराते छात्र-छात्राओं ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गगन गुंजायमान कर दिया।
विद्यालय लौटने के बाद, प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। मंच संचालन की जिम्मेदारी भी प्रधानाचार्य महेश चंद्र जैन ने कुशलता से निभाई। इस अवसर पर उन्होंने गुरु के महत्व को अपनी दो पंक्तियों में व्यक्त करते हुए कहा—
“चेहरे पर है तेज, है दया के संत, ज्ञान के हैं सागर,
गुणों से महान, ऐसे गुरुवर विद्यासागर को बारंबार प्रणाम।”

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता पाठ, हिंदी व अंग्रेजी भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षकों ने तिलक और माल्यार्पण से किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अरविंद शर्मा, निसर्ग शर्मा, राघवेंद्र राजा, राजेंद्र सिंह, मृगेंद्र, प्रधानाचार्य महेश चंद्र जैन, रिंकू जैन, श्रीमति दीप्ति नामदेव, नेहा तिवारी, खुशबू नामदेव, अंसार खान, आशीष सिंह, राधारमण पाल, अभिषेक, पारस जैन, तथा व्यवस्था सहयोगी सीताराम नामदेव, ब्रजेश, पवन पाल मौजूद रहे।

कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी ने इस प्रथम आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ, जहां सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट- आर के पटेल के साथ लक्ष्मण सिंह गौर
समाचार तक- बेबाक खबर, बड़ा असर



