WEBSTORY
स्वास्थ्यसामाजिक

नव वर्ष पर 11 माह के बच्चे को रक्तदान करके की नये साल की शुरुआत- चन्दन सिंह

जय अम्बे रक्तदान समिति के प्रमुख सक्रिय सदस्य एवं जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष चन्दन सिंह अहिरवार ने किया 25वीं बार रक्तदान

ललितपुर

जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती 11 माह का बच्चा अक्षांश पुत्र संग्राम सिंह अहिरवार निवासी मोहल्ला जुगपुरा जिसका हीमोग्लोबिन काफी कम था और डॉक्टर ने तुरंत बच्चे के माता पिता से बच्चे को ब्लड चढ़वाने के लिए कहा। लेकिन बच्चे के माता पिता को अपने बच्चे के लिए पिछले 24 घंटों से बी पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल पाया। क्योंकि बच्चे के पिता का ब्लड ग्रुप बच्चे के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला और बच्चे की मां का ब्लड ग्रुप बच्चे के ब्लड ग्रुप से मिला लेकिन बच्चे की मां को शुगर होने की वजह से डॉक्टर ने ब्लड देने से मना कर दिया था जिससे वह काफी परेशान और चिंतित हो रहे थे। जिला चिकित्सालय में किसी ने बच्चे के पिता से कहा कि आप जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर के अध्यक्ष या सदस्यों से संपर्क करेंगे तो आपके बच्चे को अवश्य ब्लड मिल जाएगा। जब बच्चे के पिता ने समिति के सदस्य से संपर्क किया और कहा कि मेरे बच्चे को बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है काफी प्रयास किया लेकिन मेरे बच्चे के लिए बी पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल सका। तीन-चार लोगों से संपर्क किया तो उन्होंने भी मेरी मदद करने से मना कर दिया। जब बच्चे के पिता ने जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर के प्रमुख सदस्य चन्दन सिंह से सुबह संपर्क किया और बताया कि मैं कल से अपने बच्चे के लिए बी पॉजिटिव ब्लड के लिए परेशान हो रहा हूं लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की इसलिए आपसे संपर्क किया है। तो समिति के सदस्य ने ब्लड बैंक पहुंचकर 11 माह के बच्चे अक्षांश के लिए रक्तदान किया और मानवता की मिसाल पेश की। बच्चे के पिता ने रक्तदाता और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का हदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा की आपने मेरे बच्चे को ब्लड दिलाकर हम पर बहुत बड़ा एहसान किया है क्योंकि मैं कल से अपने बच्चे को ब्लड के लिए परेशान हो रहा हूं लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की। लेकिन आपकी समिति के द्धारा मेरे बच्चे को ब्लड उपलब्ध हो सका जिसके हम जिंदगी भर आपकी समिति के आभारी रहेंगे। चन्दन सिंह द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, वरिष्ठ सक्रिय सदस्य कन्हैयालाल रजक, सक्रिय सदस्य बलराम राज, प्रभुदयाल, विवेक कुमार, महेश प्रसाद श्रीवास और अमित बाबू मौजूद रहे।

20250815_154304

 

रिपोर्ट– रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0