
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
नवरात्र, दशहरा एवं चल रहे रामलीला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारीडॉ अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण यक्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च कोतवाली गेट से प्रारंभ होकर विजय स्तंभ चौक, शहीद चौराहा, मुख्य बाजार, कैलेंडर तिराहा, शंकर तिराहा, चुंगी चौराहा, खैराबाद,अतरारी, वलीदपुर, सहित पूरे कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने लोगों को यह संदेश दिया कि मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के सभी सम्मानित नगर एवं ग्रामीण वासी आप सभी लोग आने वाले दशहरा पर्व एवं नवरात्र तथा रामलीला को मिलजुल कर मनाएं, पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है। इसी के साथ उन्होंने फ्लैग मार्च निकालकर यह अभी कहा कि इन त्योहारों में खलल पैदा करने वाले खुराफाती तत्वों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा। इसके लिए आप सभी का सहयोग पूरी तरह से पुलिस प्रशासन को मिले। जिससे ऐसे अराजक तत्वों को पड़कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा सके। ताकि आने वाले त्योहारों में कोई भी खुराफाती अराजकता न फैल सके। कोतवाल रविंद्र नाथ राय, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह ,शालिनी वर्मा, रिया सिन्हा, अमितेश मिश्रा, लाल साहब गौतम, सहित महिला कांस्टेबल साथ-साथ चल रहे थी।

रिपोर्ट –अजीत पटेल [मऊ]
 
				
 
					 
							
													 
					


