
ललितपुर
ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में समाजहित व जनकल्याण से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
प्रमुख मांगों में सबसे पहले, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कम नामांकन वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज या पेयर करने के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। महासभा ने इसे ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के अधिकार पर कुठाराघात बताया।
दूसरी मांग में, जनपद इटावा में भागवत आचार्य के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की गई।
तीसरी मांग में ब्लॉक बार के ग्राम सुनवाहा और आसपास के लगभग 40 ग्रामों में फसल बीमा घोटाले का मुद्दा उठाया गया। आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा वानपुर और बीमा कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ चुनिंदा किसानों को लाखों रुपये का मुआवजा दे दिया गया, जबकि अधिकांश किसानों को बीमा लाभ नहीं मिला। महासभा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सभी वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
अंतिम और चौथी मांग के रूप में, आदिवासी बस्ती सोजना में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की मांग की गई ताकि वहां के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें।
ज्ञापन सौंपने वालों में लोधी जागृति मंच के भूपेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय लोधी, रामनिवास लोधी, जगभान सिंह लोधी एडवोकेट, भजन सिंह, रहीश सिंह, देवराज सिंह, संतोष गौड़, दया गौड़, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राजीव, अनंतराम आदि शामिल रहे।



