WEBSTORY
आयोजनधर्मसामाजिक

ओरछा से डाक कांवड़ यात्रा हजारिया महादेव मंदिर पर हुई सम्पन्न

ओरछा से डाक कांवड़ यात्रा हजारिया महादेव मंदिर पर हुई सम्पन्न

तालबेहट

 

पंचायत थाना गांव के सैकड़ों युवा भक्तों ने सावन माह के चौथे सोमवार को उपवास रखा बिना कुछ खाए पिए ओरछा राम राजा सरकार देवस्थान पर जाकर वहां से जल भरकर डाक कांवड़ का आयोजन किया दौड़ते हुए भक्तों ने ये दूरी तय करते हुए हजारिया महादेव मंदिर तालबेहट में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर पूजा पाठ किया। शास्त्रों के अनुसार, डाक कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त एक बार कांवड़ यात्रा लेकर निकल गए तो शिवधाम तक पहुंचने तक रुकते नहीं हैं। मतलब उन्हें लगातार चलना पड़ता है. इस यात्रा को पूरा करने का समय भी तय होता है। 24 घंटे के अंदर ही शिव मंदिर तक पहुंचना होता है, यही कारण है कि बाकी कांवड़ यात्रा की तुलना में डाक कांवड़ यात्रा कठिन मानी जाती है. इस यात्रा को पूरा करने के लिए ज्यादातर शिवभक्त टोली में चलते हैं। इसमें एक कांवडिय़ा कांवड़ लेकर दौड़ता है और टोली के बाकी सदस्य वाहन में होते हैं, जब एक कांवडिय़ा कंधे पर कांवड़ लेकर दौड़ते-दौड़ते थक जाता है, तो दूसरा कांवड़ को लेकर दौड़ता है। इसका नियम है कि एक बार कांवड़ उठने के बाद रुकना नहीं होता है कांवड़ यात्रा में राहुल राजपूत, महेश राजपूत, अनिल कुशवाहा, महेंद्र सिंह बुंदेला, रोहित राजपूत, गोविंद राजपूत, संजय, भोला यादव, असवेन्द्र यादव, अर्जुन राजपूत, दयाराम, संजय, रामसिंह कुशवाहा, मनोहर कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, गनेश राजपूत, आदेश यादव, अजय प्रजापति, दिनेश प्रजापति, मानसिंह राजपूत, आदेश यादव, पंकज, जितेंद्र राजपूत, उमेश राजपूत, अर्जुन पाल, सुंदर कुशवाहा, देशराज कुशवाहा, इंद्रपाल राजपूत, सौरभ यादव आदि कांवडिय़े व अन्य भक्त शामिल रहे।

20250815_154304
फोटो–मंदिर परिसर में बैठक भक्त।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0