WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजस्व

पीड़ित विधवा न्याय के लिए लगा रही है पुलिस कोतवाली के चक्कर, उपजिलाधिकारी जिलाधकारी मऊ और मण्डलायुक्त आजमगढ़ के बाद न्यायालय के आदेश के बाद भी नही हुई पीड़िता की सुनवाई,

पीड़ित विधवा न्याय के लिए लगा रही है पुलिस कोतवाली के चक्कर, उपजिलाधिकारी जिलाधकारी मऊ और मण्डलायुक्त आजमगढ़ के बाद न्यायालय के आदेश के बाद भी नही हुई पीड़िता की सुनवाई,

जनपद मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सैदपुर निवासी विधवा मंशा यादव पत्नी स्वर्गीय सुदामा यादव ने शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर  शिकायत किया कि मेरी जमीन पर कबीराबाद मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के बगल में स्थित है । जिस पर विपक्षी मोहम्मद राफे निवासी शेखवाड़ा ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। इसके संबंध में पीड़ित महिला द्वारा उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी मऊ, मंडल अधिकारी आजमगढ़, तथा न्यायालय में मुकदमा दायर किया। जिसमें न्यायालय ने पीड़ित महिला के पक्ष में आदेश कर दिया । जब पीड़ित अपने जमीन पर कब्जा करने जाती है तो विपक्षी द्वारा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की बार-बार धमकी देकर भगा देते हैं। विधवा पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायती प्रार्थना पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि बीते 27/ 9/2023 को पीड़ित जब मुहम्मदाबाद गोहना स्टेट बैंक जा रही तो विपक्षी एवं उनके साथ तीन अन्य अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और पीड़ित को घेर कर गाली गुप्ता देने लगे ।और धमकी देते हुए कहा की मुकदमा उठा लो वरना तुम्हें परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में पीड़ित विधवा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए यह गुहार लगाई की मुझे न्याय दिया दिलाया जाए। जिस पर न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में आदेश कर दिया। इसके बावजूद भी विपक्षी महिला को जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित मंशा यादव ने शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर  न्याय की गुहार लगाई। जहां से उसे डांट कर भगा दिया गया,

20250815_154304

रिपोर्ट- अजीत पटेल
ब्यूरो चीफ,जनपद मऊ
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0