
कटिहार /बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पूर्णिया आगमन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद चौक, बाटा चौक, मंगल बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरित कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
शहर में आम जनता और व्यापारियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों में इस बात को लेकर भी उत्सुकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में पहुंचकर करोड़ों की विकास सौगात देंगे।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैंड-बाजा और नुक्कड़ सभाओं के जरिए आमंत्रण पत्र बांटकर जनता को आमंत्रित कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज राय, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, छाया तिवारी, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, गंगाराम चंद्रवंशी, मोहम्मद आसिफ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- प्रीतम चक्रवर्ती, पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



