आयोजनउत्तर प्रदेशराज्यव्यापार
पेट्रोलियम कंपनी द्वारा घर उत्सव योजना शुरु
ग्राहकों को सुविधा एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं
ललितपुर
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ललितपुर एन.एच. 44 सागर रोड मसोरा खुर्द में घर उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान मेला, खेलकूद, हेल्थ चेकअप, वॉलीबॉल, रस्सा कसी, अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा घर उत्सव योजना अंतर्गत, ग्राहकों को सुविधा एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं। इस दौरान बीपीसीएल सेल्स ऑफिसर विवेक शर्मा, इंजीनियर अशोक मीणा, कोको ऑफिसर मयंक बत्रा जी, कोको ऑपरेटर तिरमल, कुंवर सिंह यादव सहित समस्त बीपी स्टॉप मौजूद रहा।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



