WEBSTORY
सामाजिकताज़ा ख़बर

पिता तुल्य बुजुर्ग एवं माता तुल्य बुजुर्ग महिलाओं की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत–रानू सिंह

ब्लॉक प्रमुख द्वारा वृद्ध आश्रम पहुंचकर गर्म कपड़े और मिठाई बांटी गई

 मऊ

__________________________

20250815_154304

मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में स्थित वृद्धाश्रम में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने अपने पति की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर वृद्धाश्रम में पहुचकर वृद्ध जनों को गर्म कपड़ा, फल, मिठाई आदि देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने कहां की इस मौके पर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे पिता तुल्य बुजुर्ग एवं माता तुल्य बुजुर्ग महिलाओं की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से सभी वृद्ध जनों को बारी-बारी फल, मिठाई एवं ठंड से राहत पहुचाने के लिए गर्म कपड़ा वितरित कर बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद ने ब्लॉक प्रमुख का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा के पूरे जनपद में यह एक ही वृद्धाश्रम है जिसमें लगभग 101 बुजुर्ग महिला एवं पुरुष अपना जीवन किसी तरह बिता रहे हैं। इन बुजुर्गों की सेवा के लिए आश्रम के सभी कर्मचारी दिन-रात लगे रहते हैं। वृद्धाश्रम के सभी वृद्धजन गर्म कपड़े फल मिठाई इत्यादि प्रकार उनके चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह, कमलेश सिंह, पप्पू zसिंह, दयानंद सिंह, लालचंद प्रधान, कीर्तिमान पंकज, महेंद्र, धर्मदेव, सहित आश्रम के कर्मचारी तथा सभी वृद्ध जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0