पूर्व सांसद मुनकाद अली का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पूर्व सांसद मुनकाद अली का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,

मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कैलेंडर तिराहे पर मंगलवार दोपहर बसपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद मुनकाद अली का लखनऊ से बलिया जाते समय फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर बसपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ें ताकि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की मजबूत सरकार बन सके।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बहन कुमारी मायावती के निर्देशों को आधार बनाकर संगठन को और मजबूती प्रदान करें।
स्वागत करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष लालचंद प्रधान, लछिराम प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम, महाप्रधान अमरनाथ चौहान, चंदन कुमार राना सुल्तानीपुर, दीपक गुप्ता डायमंड, प्रयाग जी गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
✍ रिपोर्ट: अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, मऊ
समाचार तक



