WEBSTORY
दुर्घटनाउत्तर प्रदेश

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए दो भीषण हादसे घायलों की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, टोल प्लाजा की मांग अभी भी अधूरी ,

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए दो भीषण हादसे घायलों की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, टोल प्लाजा की मांग अभी भी अधूरी ,

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बरपा तेज रफ्तार का कहर रविवार को जनपद अमेठी क्षेत्र के माइलस्टोन 74.400पर बलिया की ओर से तेज रफ्तार लखनऊ जा रही काले रंग की सफारी UP63AA2223 अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई , जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई ! जिन्हें निजी वाहन द्वारा इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया ! यूपीडा के कर्मचारियों ने जानकारी लेने पर बताया कि गाड़ी किसी विधायक की थी जो लखनऊ किसी काम के लिए जा रहे थे। वहीं दूसरी घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकटेरी गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 96.700 पर वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही सफेद रंग की सफारी कारUP65CZ 0090 तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर साइड की रेलिंग से टकराते हुए पलट गई ! जिसमें चालक अजीत कुमार पुत्र रामदुलार सहित चार लोग और कार में सवार थे ! जिसमें अरविंद कुमार (40) अजीत (44), विमलेश (45) सुनील (30) सभी निवासी चांदपुर जनपद बनारस को गंभीर चोटें आई ! सूचना मिलते ही मौके पर यूपीडा की टीम ने पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य प्रारंभ किया ! यूपीडा की एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सौसैया पिटला कुमारगंज भेजा गया ! जहां प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें चिकित्सकों के अनुसार अरविंद कुमार की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है ! बल्दीराय तहसील होने की वजह से अधिकांश लोग लखनऊ बलिया सिक्स लेन पर बल्दीराय से लखनऊ जाने के लिए सिक्स लेन पर चढ़ना चाहते है,लेकिन टोल प्लाजा न होने की वजह से उनको हलियापुर जाना पड़ता है,स्थानीय जनता भी परेशान होती है,अक्सर लोग जान जोखिम में डाल कर लखनऊ के लिए बस पकड़ते है।
लेकिन बल्दीराय में अभी तक टोल प्लाजा के लिए प्रयास निरर्थक साबित हो रहा है।स्थानीय नेता श्रीपाल पासी ने यहां तक कहा कि बल्दीराय का टोल प्लाजा 2024 के चुनाव का अहम मुद्दा होगा।वहीं विधायक ताहिर खान ने कहा कि बल्दीराय में टोल प्लाजा का सपना जल्द ही पूरा होगा। जिले के सांसद मेनका संजय गांधी भी टोल प्लाजा के लिए कई बार पत्राचार कर चुकी हैं !

20250815_154304

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना के बाद पलटी सफारी कार
दुर्घटना में घायल लोगों को ट्रामा सेंटर ले जाती एंबुलेंस

रिपोर्ट- आर ए वर्मा
जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0