दुर्घटनाउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटा ई -रिक्शा , गंभीर रूप से घायल युवक का चल रहा इलाज,
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटा ई -रिक्शा , गंभीर रूप से घायल युवक का चल रहा इलाज,
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)
हलियापुर थाना क्षेत्र से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन पर जरईकला गांव के पास हलियापुर की तरफ से जा रही ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर रविवार को शाम लगभग 7 बजे सर्विस रोड पर पलट गई !जिसमें रिक्शा चालक राजपत पुत्र सनदास निवासी रतमनी का पुरवा जनपद अयोध्या को काफी गंभीर चोटें आई ! जिनका पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया। वही रिक्शे पर बैठा मोहनलाल पुत्र शिव बहादुर निवासी कोटिया बकचुना थाना अमानीगंज जनपद अयोध्या को भी हल्की चोटें आई । ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने घायल युवक को निजी नर्सिंग होम भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है !

दुर्घटना में घायल युवक

रिपोर्ट- आर ए वर्मा जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर #samachartak #LaharLive24news



