प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 की खुली बैठक का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 की खुली बैठक का हुआ आयोजन
बिरधा
ब्लाक बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत छिल्ला में ग्राम प्रधान कुंजन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पीएमएवाई=जीसर्वे 2024 उन्मुखीकरण सर्व बैठक का आयोजन खुली बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी भगवानदास निरंजन ने विस्तार से दी। उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना के पात्र लभार्थियो को 10 प्रकार से अपात्र बताया। तीन पहिया चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। सरकारी कर्मचारी न हो, 50000 से अधिक का किसानक्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए 4.68. से कम जमीन होआदि अपात्रता की श्रेणी में आते हैं। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक अंसार अहमद, पंचायत सहायक, प्रधान प्रतिनिधि प्रताप सिंह लोधी, रामेश्वर लोधी, आमरपाल सिंह, मोनी हंसराज केवट, लच्छीया आदिवासी बबलू वंसकार, तुलसा ढीमर, श्याम सिंह, चंचल सुडेले, मर्दन सिंह, दयाली लोधी, रतीराम बुनकर, लछमन रायकवार, केहर सेन, अभय सिंह राजपूत, पप्पू सेन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



