WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरप्रदर्शनप्रसासनराजस्वराज्य

प्रधानों व रोजगार सेवकों ने दिया डीएम को शिकायत पत्र

प्रधानों व रोजगार सेवकों ने दिया डीएम को शिकायत पत्र

पनियरा

क्षेत्र पंचायत पनियरा में तैनात एपीओ पर कई तरह का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक सतीश सिंह सहित ग्राम प्रधान व रोजगार सेवकों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर उसे अन्यत्र तबादला करने की मांग किया है। शिकायत पत्र के अनुसार एपीओ 5 वर्षों से एक ही ब्लॉक में तैनात है वह मनरेगा के कार्यों का संचालन अपनी मर्जी से करते हैं। साथ ही किसी जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं करते हैं। जबकि एक ब्लॉक में 3 वर्ष की कार्य किया जा सकता है । एपीओ के कार्य व्यवहार लोगों के प्रति ठीक नहीं है । इसलिए उसे किसी अन्य ब्लॉक में तबादला करने की मांग की है। इस दौरान राम आशीष यादव, रमेश यादव, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

20250815_154304

 रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0