
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
मुहम्मदाबाद गोहना -मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सम्मान समारोह के अंतर्गत आशा बहूओ को सम्मानित करते हुए नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक डायमंड ने कहा कि आशा बहुएं नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है उनकी सराहना करना बहुत ही जरूरी है।इस अस्पताल द्वारा इन लोगों को सम्मानित करने से उनकी हौसले और बढ़ेंगे, तथा मन लगाकर के लिए और अच्छे ढंग से कार्य करेंगी। आशा सम्मान समारोह’ के अंतर्गत डाक्टर प्रवीण मद्धेशिया, मुख्य अतिथि व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड व डाक्टर मोनिका गुप्ता ने आशा कार्यकर्तियों को अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनकी निरंतर सेवाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।
डाक्टर प्रवीण मद्धेशिया ने कहा कि आशा कार्यकर्तियों ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है।
डाक्टर मनीष यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके कार्यों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे भविष्य में और भी बेहतर ढंग से समाज की सेवा कर सकें।
डाक्टर शिवप्रसाद ने भी आशा कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले कार्यत्रियों में मंजू देवी, लालसा देवी, बच्ची देवी, कौशल्या, रीता चौहान, गीता देवी, उर्मिला, चांदमती, शीला देवी समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यत्रिया रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल



