प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 570 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 570 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रतापगढ़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने मां बेल्हा देवी धाम में पूजा-अर्चना के बाद जिले को 570 करोड़ रुपये की 186 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 264 करोड़ की लागत से 116 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 306 करोड़ से 70 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार प्रदेश को तेज़ विकास की ओर ले जा रही है। आठ वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य हुआ है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब किसी गुंडे और माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति करती थीं, जबकि भाजपा सरकार सबके विकास और संतुष्टि के मॉडल पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे, अयोध्या-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे जैसी परियोजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी जिले में तेजी से जारी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लैपटॉप बांटे, युवाओं व स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए और जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के विकास की राह अब और मजबूत होगी।
📌 रिपोर्ट: प्रेम वर्मा, जिला ब्यूरो प्रतापगढ़
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर