प्रयागराज; महाकुंभ में भगदड़, लगभग 17 लोगों की मौत की आशंका,
मौनी अमावस्या अमृत स्नान रोका गया, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों से बात की है. वहीं प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए CM योगी से बात की है. इस बीच मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के शाही स्नान को रोक दिया गया है.

प्रयागराज /महाकुंभ (उत्तर प्रदेश)
प्रयागराज संगम तट पर आयोजित महाकुंभ मेले से भगदड़ (Kumbh Stampede) की खबर आई है. रिपोर्ट है कि संगम तट पर अम्रत स्नान को आये श्रद्धालुओं की अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि 17 से लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्पताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. 29 जनवरी के लिए ‘अमृत स्नान’ को रद्द कर दिया गया है. मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी से ‘अमृत स्नान’ को रोकने की अपील की थी.
हाल ही में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारे अखाड़े अपने कैंप में वापस लौट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों से बात की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बात की है. कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा,
रिपोर्ट- समाचार तक
बयूरो, प्रयागराज