पर्यावरण संरक्षण जीवन जीने के तरीके में बदलाव जल बचाओ विद्युत बचाओ जागरूकता अभियान के तहत वन विभाग कार्यालय पर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन,
पर्यावरण संरक्षण जीवन जीने के तरीके में बदलाव जल बचाओ विद्युत बचाओ जागरूकता अभियान के तहत वन विभाग कार्यालय पर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन,

मोहम्मदाबाद गोहना / जनपद मऊ
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग मऊ के तत्वाधान में स्थानीय वन विभाग कार्यालय पर मंगलवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज मोहम्मदाबाद गोहना शैलेश यादव ने ब्लॉक के ग़ालिब पुर हलीमा बाद सी गाड़ी गांव से आए लगभग 5 दर्जन किसानों को 23 मई से 4 जून तक चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण जीवन जीने के तरीके में बदलाव जल बचाओ विद्युत बचाओ आज के बारे में किसानों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि वातावरण को अनुकूल बनाएं ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें पानी का दोहन कम करें जैविक खेती से उर्वरता बनी रहेगी और अनाज की पैदावार भी ज्यादा होगी गेहूं एवं धान की पैदावार के लिए पानी की मात्रा ज्यादा लगती है इसके लिए हम सभी लोग जितनी पानी की आवश्यकता हो उतना ही पानी चलाएं पानी की बर्बादी ना करें इस अवसर पर आए हुए किसानों को विभिन्न टिप्स दिए इस मौके पर स्थानीय क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्या विनोद आर्य अरुण कुमार सनबीम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर पंकज सिंह युवराज अभिमन्यु त्रिपाठी शैलेश कुमार रमेश किसान शहजाद रणधीर यादव रामप्यारे शेखर सिंह इमरान खान नीरज सिंह राजेश चौहान अनुराग श्रीवास्तव आदि वन विभाग के समस्त कर्मचारी एवं लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अजीत पटेल जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ #SamacharTak #LaharLive24News



