WEBSTORY
कार्यवाहीउत्तर प्रदेशनिर्माणप्रदर्शनप्रसासन

पटौराकलां में सडक़ निर्माण की उठी मांग

ग्रामीणों ने लामबंद होकर डीएम को भेजा पत्र

 

ललितपुर

ग्राम पटौराकलां में घनश्याम लोधी के घर से प्रेमसिंह लोधी के घर तक सी.सी. या पेवर ब्रिक्स की सडक़ बनाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पटौराकलां में घनश्याम लोधी के मकान से लेकर प्रेमसिंह लोधी के मकान तक कोई भी पक्की सडक़ नही है, जिस कारण उक्त रास्ते में काफी बड़े बड़े गडढे बने हुये है एवं उसमें काफी जलभराव है। जल भराव के चलते ग्रामीणजन को आवागमन करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा उक्त जल भराव होने के कारण काफी कीड़े मकोडे एवं मच्छर आदि पनप रहे है जिसकारण कोई गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है। जिसकारण उक्त स्थान पर सी0सी0रोड या पावर ब्रिक्स का रोड डलवाया जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत पटौराकलों में उक्त सडक़ निर्माण की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय गोविन्द लोधी, रविन्द्र लोधी, प्रेमसिंह, छोटेलाल, सोनसिंह, राजेन्द्रराज शर्मा, जयपाल लोधी अजमान, संकेश के अलावा कृष्णपाल, तखरसिंह, राजेन्द्र सिंह, सीताराम, कलू, दिलीप, आशाराम, रामनिवास, बालमुकुन्द लोधी, दुर्जनसिंह आदि मौजूद रहे।

20250815_154304
फोटो –कीचड़ से निकलता ग्रामीण।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0