पति के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
पति के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
करवा चौथ के मौके पर रविवार को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं जिसको लेकर महिलाएं सुबह से ही बिना अन्य जल के व्रत रखकर भगवान शिव माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की भी पूजा करेगी जबकि यह व्रत बहुत कठिन होता है इस अन्य और जल ग्रहण किए बिना ही सूर्योदय से रात में चंद्रमा के दर्शन तक किया जाता है करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है पंडित मुकुंद पाठक ने बताया कि महिलाएं रात को चंद्र दर्शन के बाद ही जल पीकर कुछ खाती हैं जिसमें प्रति महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि कारक योग बन रहा है सूर्य और बुध का एक साथ होना साथ ही उन पर गुरु की शुद्ध दृष्टि का होना शुक्र गुरु चंद्र का मित्र ग्रह ही होना साथ ही शुक्र का सौभाग्य स्थान में होना पति-पत्नी का आपसी संबंध और विश्वास प्रगाढ़ बनाएगा रात्रि में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के व्रत पर चंद्रमा के दर्शन के लिए थाली में दीपक सिंदूरा अक्षत रोली और चावल की बनी मिठाई श्रृंगार करें और करवे में जल भरकर मां गौरी और गणेश की पूजा करेगी चंद्रमा के निकलने पर छलनी से या जल में चंद्रमा को देखकर जल दिया जाएगा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



