WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदुर्घटनादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पत्रकार अंशुल दुबे के आकस्मिक निधन पर अपना दल एस. ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,

पत्रकार अंशुल दुबे के आकस्मिक निधन पर अपना दल एस. ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,

मड़ावरा/ललितपुर

जनपद के कस्बा मड़ावरा में अपना दल एस के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल,महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा एवं अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वक्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपब्धियों को गिनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यो ले जाकर 2024 में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करे।

20250815_154304

पत्रकार अंशुल दुबे के निधन पर दी श्रधांजलि
शनिवार को तड़के सुबह जनपद ललितपुर के निष्पक्ष,बेबाक,निर्भीक एवं जनहितैषी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने बाले युवा पत्रकार अंशुल दुबे महरौनी अपनी निजी कार से तीन अन्य दोस्तो के साथ मड़ावरा से महरौनी जाते समय खिरिया लटकनजू के पास अन्ना जानवर को बचाते समय कार पेड़ से टकरा गई जिससे पत्रकार अंशुल दुबे महरौनी एवं मित्र अजीज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। अपना दल एस. के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों ने अटल सभागार मड़ावरा में मृतक अंशुल दुबे के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही मृतक की आत्मा की शांति हेतु एवं शोकाकुल परिवार को अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच दीपमाला कुशवाहा,प्रदेशअध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अहमद मंसूरी,राष्ट्रीय सचिव महिलामंच अर्चना पटेल,मनोज खटीक,सुजान पटेल प्यासा,अंगद पटेल प्रधान प्रतिनिधि,डॉक्टर इन्द्रपाल सिंह,सिद्धार्थ पटेल,चांदनी कोरी,डॉक्टर बलराम निरंजन,अनिल पटेल,रामसजीवन पटेल,रामनरेश पटेल,रामेश्वर पटेल समेत सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष व प्रदेश औऱ जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा / ललितपुर
#samachartak 
#LaharLive24news 
#samachartak

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0