पत्रकार पर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमे के विरोध में उतरे पत्रकार ग्रापए ने एसडीएम, सीओ को सौंपा ज्ञापन, मुकदमा खारिज की उठाई मांग
पत्रकार पर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमे के विरोध में उतरे पत्रकार ग्रापए ने एसडीएम, सीओ को सौंपा ज्ञापन, मुकदमा खारिज की उठाई मांग

मड़ावरा / ललितपुर
ललितपुर जिले की महरौनी कोतवाली में खबर प्रकाशित करने एक पत्रकार पर लिखे गए मुकदमा के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को ग्रापए इकाई मड़ावरा के दर्जनों पत्रकारों ने मुकदमे के विरोध में पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा खारिज कराने की मांग की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मड़ावरा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मड़ावरा उप जिलाधिकारीऔर पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात रहे चिकित्सा अधीक्षक की पत्नी द्वारा शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करते हुए घालमेल किए जा रहे थे। जिसको पत्रकारों को कवरेज से रोका जा रहा था। इनकी कमियों को बीते दिनों पत्रकार शिवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अपने समाचार पत्र में प्रकाशित किया था। जिससे पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की पत्नी भड़क गईं। उधर, प्रकाशित खबर को संज्ञन में लेकर डॉक्टर द्वारा की जा रही अनियमितता पर चिकित्सा अधीक्षक को पद से हटा दिया और अन्य को महरौनी सीएचसी का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया। जिससे पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की पत्नी ने पत्रकार के प्रति द्वेष भावना रखने लगी और सोशल मीडिया पर पत्रकार पर आरोप लगाकर बदनाम करने लगी। विगत दिनों पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की पत्नी ने झूठी शिकायत पर पत्रकार शिवेन्द्र भदौरिया पर मुकदमा दर्ज करा दिया।
ग्रापए इकाई मड़ावरा के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार पर लिखे गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराते हुए मुकदमे को खारिज कराने की मांग की। साथ ही पति के पद का दुरुपयोग करने वाली पत्नी पर भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मड़ावरा तहसील अध्यक्ष प्रियंक सर्राफ, तहसील प्रभारी कृष्णकुमार पाण्डेय, राकेश वैध,राहुल श्रोती,अजीज सहारा, इंद्रपाल सिंह,मु0 जाकिर मंसूरी,सतीश नायक,अभय प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा, जितेन्द्र पाल, रामकुमार पटेल, अरविन्द मिश्रा, रिजवान खान, रामकुमार रजक, रामगोपाल दुबे, अमोल सिंह, पवन राजा, दीपक तिवारी, सोनू सोनी, राजीव जैन, नवल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा / ललितपुर
@SamacharTak



