
कटिहार / पूर्णिया (बिहार)
कटिहार: एनडीए के आह्वान पर गुरुवार को हुए बिहार बंद के दौरान शहीद चौक पर समाचार कवरेज कर रहे स्थानीय चैनल के पत्रकार छोटू सिंह पर बंद समर्थकों द्वारा हमला कर दिया गया। बताया जाता है कि कवरेज के दौरान तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हुई और इसी बीच दूषित मानसिकता के कुछ लोगों ने पत्रकार पर हमला कर उनका कपड़ा तक फाड़ डाला। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
इस घटना की कटिहार नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पुतुल सिंह ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला करना लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। “गणतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला यह दर्शाता है कि देश का गणतंत्र अब राजतंत्र में तब्दील होता जा रहा है,” उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
इसी विषय पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी संजय कुमार सिंह ने भी कहा कि पत्रकारिता पर हमला असहनीय है और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है।
कांग्रेस के अधिवक्ता शंकर सिंह, पंकज तंबाकूवाला, आनंद सिंह, फिरोज़ कुरैशी समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी हमले का पुरजोर विरोध किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
समाचार तक- बेबाक खबर बड़ा असर
📌 रिपोर्ट: प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी (पूर्णिया), कटिहार



