WEBSTORY
आयोजनपत्रकारिता

पत्रकारों की मदद के लिए है हर समय तैयार : तिवारी

ग्रा.पा.ए. पाली तहसील इकाई की त्रामासिक बैठक संपन्न

बिरधा (ललितपुर)

_______________

शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पाली इकाई की बैठक खण्ड विकास कार्यालय बिरधा के सभागार में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ग्रापाऐ पाली तहसील के अध्यक्ष एड मनीष तिवारी ने की और 8 अगस्त को जिला पर होने बाली बैठक की रूपरेखा भी तय की , एड मनीष तिवारी ने पत्रकारों को आश्वसत करते हुए कहा है की बो उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है पत्रकारों को कोई भी कानूनी सलाह या मदद की जरुरी है उनको निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए एड मनीष तिवारी ने का की आप लोग किसी भी अखवार या चौनल से रहे लेकिन आपस में परस्पर भाईचारा एवं सौहार्द बना कर रखें एक दूसरे की मदद करे किसी भी पत्रकार को अगर किसी भी बिभाग द्वारा अगर परेशान किया जा रहा है तो उसके खिलाफ एकजुट होकर लामबंद हो साथ ही साथ उन्होंने बताया की पत्रकारिता से बड़ी कोई समाज सेवा नहीं है आप अपनी कलम से गरीव शोषित और बंचित लोगों को न्याय दिला सकते है और आप सभी अपने दैनिक जीवन में एक से डेढ़ घंटा पत्रकारिता को जरुर दें! ग्रामीण अंचल से आये पत्रकारों ने अपने अपने क्षेत्र में पत्रकारिता करते समय आने बाली समस्याओं से अवगत कराया बही मनीष तिवारी ने मौके पर ही कई लोगों की समस्या का समाधान किया कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री रविंद्र सिंह ने किया इस मौके पर ग्रा.पा.ऐ. के सदस्य समीर पठान (तहसील महामंत्री )जगदीश राय, पुष्पेंद्र चौरसिया, जितेन्द्र सिंह, गौरव पाराशर, विनय तिवारी, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, परमात्मा राजपूत, धर्मेंद्र यादव, विनय कुमार,राजकुमार यादव सोहिल मंसूरी, नासिर अली आदि उपस्थित रहे अंत में महामंत्री समीर पठान ने सबका आभार ब्यक्त करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया।

20250815_154304

पदाधिकारियों ने बीडीओ बिरधा से की मुलाकात

ग्रापाए के बैठक के उपरांत सभी सदस्यों एबं पदाधिकार्यों ने नाबांतुक खण्ड विकास अधिकारी इरशाद अहमद से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्यायों से अवगत कराया जिसमे धौर्रा, जाखलौन, और कपासी सहित कई पंचायतो में बरती जा रही अनियमितताओं से अवगत कराया और दोषियों पर कार्यबाही की मांग की खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रापाए के सभी सदस्यों और पदाधिकार्यों से साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया और कहाँ की आप और हम मिलकर बिरधा ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाएंगे तो बही महामंत्री रविंद्र सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को बिरधा तैनाती मिलने की बधाई और शुभकामनायें हुए जल्द ही क्षेत्र में सामूहिक भ्रमण का आग्रह की जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने अपनी स्वीकृति देते हुए जल्द ही योजना बनाये जाने के लिए आश्वशत किया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0