WEBSTORY
आयोजनपुलिसप्रसासन

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण

बंदियों से की गई मुलाकात, समस्याओं का लिया जायजा

कन्नौज

____________________

 जनपदीय अधिकारियों जिला मजिस्ट्रेट, जनपद-कन्नौज व पुलिस अधीक्षक जनपद-कन्नौज द्वारा सम्पूर्ण कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी। बैरकों के निरीक्षण के दौरान किसी भी बैरक में कोई गैर कानूनी वस्तु किसी बंदी के पास नहीं पायी गयी। बंदियों से मुलाकात के सम्बन्ध में तथा कारागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी परन्तु उनके द्वारा मुलाकात कराये जाने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा व्यक्त नहीं की गयी और न ही कारागार से सम्बन्धित कोई शिकायत ही की गयी। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों जैसे डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर, सी0सी0टी0वी0 कैमरें आदि की क्रियाशीलता को देखा गया। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल ठीक कराये जाने तथा कैमरों को प्रत्येक समय क्रियाशील रखे जाने व उनकी प्रत्येक समय मानीटरिंग करने के निर्देश दिये गये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। कारागार में निरूद्ध वृद्ध व अशक्त बंदियों पर विशेष निगरानी रखे तथा उनका नियमित रूप से परीक्षण कर समुचित उपचार करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार को सुगमतापूर्वक संचालन हेतु निर्देशित किया गया। कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कारागार में प्रवेश करने वाले सभी आगन्तुकों की सघनतापूर्वक विशेष सतर्कता से तलाशी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को ठण्ड से बचाने हेतु अलाव की व्यवस्था करने व उनकों कम्बल आदि दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।

20250815_154304

महिला बैरक में निरीक्षण के दौरान जनपदीय अधिकारियों द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को टॉफी, बिस्कुट, चाकलेट आदि वितरित की गयी जिसे पाकर बच्चो में उत्साह देखा गया। निरीक्षण में जिला मजिस्ट्रेट कन्नौज, पुलिस अधीक्षक कन्नौज के साथ पुलिस बल व अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल श्रीमती आशा देवी पाण्डेय, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, चिकित्साधिकारी डा0 इफराक हुसैन, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, जेल वार्ड कुलदीप कुमार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल सम्पादक समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0