मड़ावरा
शनिवार को मड़ावरा क्षेत्र के तीनों थानों मदनपुर, गिरार और मड़ावरा में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें दूर – दराज से फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सभी फरियादियों की समस्या को गहनता से सुनने के बाद उनके निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग को संयुक्त निर्देशित किया गया।थाना मड़ावरा परिसर में उप जिलाधिकारी मड़ावरा भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक स्वास्तिक द्विवेदी की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधाना दिवस में एसडीएम ने संयुक्त रूप से जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का भरोसा दिया। एसडीएम ने कहा कि शासन के मंशानुसार राजस्व और पुलिस विभाग जमीन सम्बन्धी मामले तत्परता के साथ मिलकर सुलझाएं। इसके निस्तारण में बिल्कुल भी कोताही न बरतें। समय सीमा के अन्दर ही हर एक शिकायत का निस्तारण करें। इसमें लापरवाही पर बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, लेखपाल रुद्रप्रताप सिंह, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार प्रजापति, विवेकप्रताप सिंह पाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



