पुलिस द्वारा पांच नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान
पुलिस द्वारा पांच नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्वेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी अजय विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 7.11.2024 को उ0नि0 प्रवीण सिंह, उ0नि0 लाल साहब गौतम, उ0नि0 उमाशंकर सिंह , हे0का0 बसन्त यादव, हे0का0 अजय यादव, का0 रामबहादुर सरोज , का0 चन्दन कुमार , का0 अभिषेक यादव व का0 सन्दीप कन्नौजिया द्वारा मु0अ0सं0 381/2024 धारा 331(4) , 305 , 317( 2) ,317( 4) ,317 (5) बीएनएस से सम्बन्धित तीन अदद चोरी की मोटर मोनोब्लाक व मु0अ0सं0 262/2024 धारा 303(2)/ 317( 2) ,317( 4) ,317 (5) बीएनएस से सम्बन्धित दो अदद घण्टी गिरफ्तारी सुदा 5 नफर बाल अपचारी से बरामद किया गया तथा बाल अपचारी गण का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



