पुलिस की सतर्कता से पीड़ित को मिला न्याय, साइबर ठगी के ₹5000 वापस कराए
पुलिस की सतर्कता से पीड़ित को मिला न्याय, साइबर ठगी के ₹5000 वापस कराए

जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना
थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र कुछ दिनों में पीड़ित के खाते में संपूर्ण धनराशि वापस कराकर प्रशंसनीय कार्य किया है। पुलिस की इस सक्रियता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमालपुर निवासी दानिश खां पुत्र एदायतुल्लाह के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से धोखाधड़ी कर 5,000 रुपये UPI ट्रांजैक्शन के माध्यम से ठग लिए गए थे। पीड़ित ने इस संबंध में तत्काल थाना स्थानीय के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक श्री कमलकांत वर्मा के निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई की गई। थाना मुहम्मदाबाद गोहना की साइबर टीम में नियुक्त म0आ0 प्रिया सिंह व शालिनी मौर्य ने तकनीकी संसाधनों के माध्यम से ठगी की गई राशि का विवरण खंगाला और त्वरित प्रयास करते हुए पीड़ित की पूरी राशि ₹5,000 उसके बैंक खाते में वापस करवा दी।
पीड़ित दानिश खां को जब यह सूचना मिली कि उसके खाते में धोखाधड़ी से निकाली गई राशि वापस आ गई है, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए साइबर टीम की तत्परता और जिम्मेदारी की सराहना की।
यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि यदि समय रहते साइबर अपराधों की सूचना संबंधित विभाग को दी जाए, तो उचित तकनीकी प्रक्रिया के माध्यम से ठगी की गई धनराशि को वापस पाना संभव है। पुलिस की यह सफलता आमजन को साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने और समय पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित करेगी।
रिपोर्ट — अजीत पटेल, जिला ब्यूरो
समाचार तक, जनपद मऊ।



