WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिस

पुलिस ने बिना नंबर की कार के साथ आरोपी को दबोचा, अपहरण की साजिश नाकाम

पुलिस ने बिना नंबर की कार के साथ आरोपी को दबोचा, अपहरण की साजिश नाकाम

मऊ

पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर संदिग्ध व वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास सफेद रंग की हुंडई कार बिना नंबर प्लेट के खड़ी मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम आशुतोष त्रिपाठी पुत्र स्व. गोपाल त्रिपाठी निवासी भुवालपुर, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ बताया। आरोपी से गाड़ी के कागजात मांगे गए तो उसने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मौके पर ही कार को सीज कर लिया।

20250815_154304

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक जाफरी निवासी सोनू पुत्र भोला प्रसाद को मंगलवार की शाम चारपहिया वाहन में जबरन बैठाकर कहीं ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए इस साजिश को विफल कर दिया।

इसी दौरान पुलिस ने तीन अन्य वांछित अभियुक्तों — रामप्रवेश यादव, बसंत यादव और हरिओम निवासी खरिहानी, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ — को भी हिरासत में लेकर न्यायालय चालान किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, हेड कांस्टेबल शिवनारायण, अमर प्रताप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0