
महरौनी
महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में कस्बा के समस्त बैंकों एवम बैंक क्योसको पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कस्बा के समस्त बैंक परिसर के अंदर संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बैंक प्रबंधकों से भी जानकारी ली। वहीं संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देने की सलाह दी। बैंकों में प्रबंधकों से बातचीत के दौरान बैंक के सभी सायरन व सीसीटीवी कमरे को दुरस्त रखने की अपील की, तो वहीं बैंक सुरक्षा गार्ड व अन्य सुरक्षा सम्बन्धी चर्चाएं प्रबन्धको से की, बैंक में ज्यादा भीड़ तो नहीं जैसे बिंदुओं की पड़ताल की गई। बैंक कर्मियों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बैंक में दिखाई दें तो पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए। किसी को भी हथियार लेकर बैंक में आने की अनुमति न दी जाए। बाइकों पर बैंक आने वाले लोगों को भी अपने वाहनों का ध्यान रखने की सलाह दी गई। इसके अलावा पुलिस टीम ने एटीएम बूथ के अंदर एक से अधिक व्यक्ति के नहीं होने की हिदायत दी। वहीं एटीएम कार्डधारकों को जागरूक करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लेने की सलाह दी गई, इस मौके पर कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



