WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरदेशधर्मनिरीक्षणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस ने गौतस्करी कर रहे सात तस्करों को गौवंश से भरी पिकअप समेत दबोचा,

पुलिस ने गौतस्करी कर रहे सात तस्करों को गौवंश से भरी पिकअप समेत दबोचा,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस मुठभेड़ में गोकशी एवं गौ तस्करी के मामले में गुरुवार को पुलिस ने सात गो तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान पेस किया,
मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस क्षेत्राधिकार डॉ अजय विक्रम सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए गोकशी को तस्करी अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रातः सुरूरपुर मोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में सात गोवंशीय पशु को बरामद किया जिसे गौ तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी में बेदर्दी में बांधकर क्रूरता पूर्वक रखे हुए थे बाद में पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान उनके पास से एक जिंदा कारतूस एक तमंचा तीन पीस मोबाइल भी बरामद किए पूछे जाने पर इन सभी ने अपना नाम गुलाब रब्बानी मोहल्ला अलीपुर थाना सराय लखन सी नसीम अहमद निवासी फतेहपुर ताल नर्जा कोपागंज सोनू कुमार कोपागंज मऊ खुर्शीद अहमद ग्राम बिसलापुरा सराय लखन सी मऊ जाहिद अली हसनपुर सराय लखन सी मऊ अली मुख्तार दुल्लापुर जनपद गाजीपुर सलमान अहमद ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यालय चालान किया इस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा स्वाद प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह एवं उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव राजेश वर्मा अखिलेश सिंह विजय यादव चंद्रभान यादव प्रेम प्रकाश शंभू शुक्ला संजय यादव विराट पटेल आदर्श मिश्रा रोहित सिंह अश्वनी विवेक सिंह बृजेश मौर्य पंकज यादव ऋषभ द्विवेदी अविनाश धर दुबे अनुदेश दत्ता समेत पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0